जरायकेला-रबंगदा में ओभर डोज़ दवा खाने से युवती गंभीर,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना अंतर्गत गाँव रबंगदा उराँव टोला की 19 वर्षीय युवती दशमी कुज़ूर अननोन दवा का ओभर डोज़ खा लिया.जिससे युवती की हालात गंभीर हो गई.रविवार देर रात गंभीर अवस्था में युवती को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ युवती का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाजरत है.वहीं युवती के द्वारा इस हरकत के बारे परिजनो ने अपनी अनिभिज्ञता जताया है.