मनोहरपुर-राउरकेला मार्ग मणिपुर समीप सायकल सवार को बायक ने मारी टक्कर,अधेड़ महीला गंभीर व सायकल चालक किशोर आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुरःगुरुवार शाम मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग अवस्थित मणिपुर आमबग़ान के समीप सायकल और बायक में टक्कर हो गई.जिससे सायकल के पीछे बैठी मनोहरपुर पूरनापानी की 60 वर्षीय अधेड़ महीला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं सायकल चालक सोनुआ हाड़ीमारा के 14वर्षीय किशोर शिवकुमार बानरा आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गया.घायल महीला व किशोर को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने घायल महीला को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया हैं.यह सड़क दुर्घटना बायक चालक की लापरवाही से घटी है.मिली जानकारी के मुताबिक़ आनंदपुर गोईराबेड़ा के रहने वाले बायक चालक 18 वर्षीय डैबिट होरो नशे में बायक चला रहा था.तेजरफ़्तार बायक के अनियंत्रित हो जाने से सायकल सवार को टक्कर मार दिया.जिससे सायकल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं सायकल के पीछे बैठी अधेड़ महीला की बाँया हाथ टूट गई,साथ ही उसकी दाँए हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आइ है.उपचार कर रहे चिकित्सकों ने पीड़ित महीला को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर क़ारवाई में जुटी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.