मनोहरपुर प्रखंड-बीस सूत्री की बैठक,6 अप्रैल को होगी.प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष-रंजीत यादव.
प्रेषकः- पत्रांक 164 के आलोक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,मनोहरपुर।-सेवा में,अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, बीस सूत्री, प्रखण्ड मनोहरपुर। सभी सदस्यगण, बीस सूत्री, प्रखण्ड मनोहरपुर ।अंचल अधिकारी, मनोहरपुर।वन क्षेत्र पदाधिकारी, मनोहरपुर / जराईकेला रेंज थाना प्रभारी, मनोहरपुर। प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोहरपुर।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मनोहरपुर । प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मनोहरपुर। प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, मनोहरपुर सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मनोहरपुर ।सहायक अभियंता, विद्युत विभाग, मनोहरपुर सहायक अभियंता, पथ प्रमण्डल, मनोहरपुर ।अंचल निरीक्षक, मनोहरपुर।तकनीकि प्रबंधक BTM/ATM, मनोहरपुर। प्रखण्ड समन्वयक, (PMAY-G/स्वच्छ भारत मिशन / 15 वें वित्त) मनोहरपुर।BPM, JSLPS, मनोहरपुर।दिनांक 06.04.2022 को प्रखण्ड सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम बैठक के संबंध में।उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि दिनांक 06.04.2022 को प्रखण्ड सभागार में 20 कार्यक्रम समिति की बैठक पूर्वाहन 11:00 बजे आहूत की गई है। अतः अनुरोध है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को ससमय बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।विश्वासभाजनप्रखंड विकास पदाधिकारी मनोहरपुर।प्रतिलिपिज्ञापांक :दिनांक :- सभी पंचायत सेवक / प्रभारी पंचायत सेवक / सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता, मनोहरपुर सूचनार्थ प्रेषित निदेश दिया जाता है कि बैठक के समय प्रखण्ड मुख्यालय बने रहेंगें एवं खोजबीन पर अधोहस्ताक्षरी से तुरंत संपर्क करेंगे।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी