मनोहरपुर-सायकिल से गिरकर महिला चोटिल.सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुरः मंगलवार को रायडीह-रोगों सड़क मार्ग पर साइकिल से गिरने से रायडीह की 27 वर्षीय महिला शोभा गोप घायल हो गई.महिला को उसके परिजनों ने उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.घटना के बारे घायल पीड़िता शोभा गोप ने स्वयं बताया कि वह आज रोगों स्थित अपने एकरिश्तेदार के घर आई थी.वापस सायकिल से अपने गाँव रोगों लौट रही थी.इसी दौरान रोगों-रायडीह सड़क के ढलान के पास उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे वह घायल हो गई.जिससे उसके सर व हाथ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आइ है.वहीं महिला का सीएचसी मनोहरपुर में इलाज चल रहा है.