पत्रकारों को न्यूज़ संक्लन से रोकना,देश के चौथे स्तंभ का अपमान है.झामसंसं-अध्यक्ष रामा पांडे.
मनोहरपुर-कल चिरिया के दौरे में आए सुबे के कबिना मंत्री जोबा माँझी के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवालों से बौखलाए चिरिया मायंस(सेल) के सीजीएम व चिरिया पुलिस ने पत्रकारों को मंत्री से मिलने से रोकना देश के चौथे स्तंभ का अपमान है.सेल के सीजीएम कमल भास्कर के इस रवैए से पत्रकारों में भारी नाराज़गी है.वहीं इस घटना को लेकर झारखंड मज़दूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडे ने इसपर कड़ी भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा कि जाय वह कम है.चूँकि इतने बड़े पद पर आसीन अधिकारी को यह शोभा नहीं देता हैं.कि न्यूज़ संक्लन करने आए पत्रकारों सम्मान करने के वजाय उन्हें उनके कार्यों में हस्तक्षेप करें.यह अनुचित ही नहीं असंवैधानिक है.भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह का पुनाविर्ती ना हो अधिकारियों को भी इसका ख़्याल रखने कि जरुरत है.