मनोहरपुर-यदी प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराएगी,मीनाबाज़ार गेंडूम पोंगा जंक्सन सड़क में,एनएसपींएल ठेका कंपनी को ट्रांसपोर्टिंग करने नहीं देगी ग्रामीण. सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध में ग्रामीनो ने संघर्ष समिति का किया गठन.

 मनोहरपुर. ग्रामीनो को बिना विश्वास में लिए मनोहरपुर आयरन ओर(सेल) चिरिया धोबिल मायंस से एनएसपीएल ठेका कंपनी को मीनाबाज़ार से गेंडूम पोंगा जंक्सन मार्ग से भारी वाहन चलने को लेकर ग्रामीण बिरोध करेगी.इस संबध में रविवार को ग्राम मुंडा रामचंद्र हेम्ब्रोम कि अध्यक्षता में बैठक हुई.सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि सेल व ठेका प्रबंधन जब तक प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा का भरोसा नहीं देती है.ग्रामीण,सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध में आवाज़ बुलंद करेगी.बैठक में प्रभावित गाँवों कि विकास के लिए स्थानीय बेरोज़गार संघर्ष समिति का गठन किया गया.सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजा सुरिन,उपाध्यक्ष तारा सोय,सचिव जयसिंह सोय.सह सचिव तिम्बू धनवार,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सोय,उपकोषाध्यक्ष गौरी देवी,एवं संयोजक शंकर सिंह मुंडारी को बनाया गया.इस बैठक में सैकड़ों कि संख्या में प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण महिलायें,पुरुष एवं युवक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.