गोयलकेरा-झाऊबेड़ा समीप सड़क दुर्घटना में परिवार के चार लोग घायल,पिता पुत्र गंभीर राउरकेला रेफ़र.

मनोहरपुरः गोइलकेरा थाना के कायदा पंचायत के झाउबेड़ा गांव के समीप बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार लोग घायल हो गया.घायल परिवार के लोग गोयलकेरा के झाऊबेड़ा गाँव के रहने वाला है.घायलो में 2 वर्ष का एक बच्चा किनी राम,18 वर्षीय गंगाराम चेरोवा, 24 वर्षीय सोहराय सोरेन एवं 20 वर्षीय ज्योति सोरेन दोनो पती पत्नी है.घटना के बारे घायल गंगाराम ने बताया कि वे सभी एक ही बायक पर सवार होकर मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव सोनपोखरी से अपने गांव झाऊबेड़ा जा रहे थे.इसी दौरान झाऊबेड़ा चौक के समीप सामने से आ रहे एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारकर मौक़े से फरार हो गया.वहीं सड़क दुर्घटना में सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 के मदद से इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे किनीराम और बच्चे के पिता सोहराय सोरेन को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.