मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर व दी आंशिक रूप से ज़ख़्मी.गंभीर रूप से घायल दोनों युवक रेफ़र.

मनोहरपुरः सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवक गंभीर एवं एवं दो युवक आंशिक रूप से चोटिल है.सभी को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दो युवकों का प्राथमिक उपचार करने के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.गंभीर रूप से घायल युवक 36 वर्षीय जितेंद्र कुमार पान गुवा थाना क्षेत्र अंर्तगत गुवा का रहने वाला है.वहीं गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय सहदेव नायक गोयलकेरा थाना क्षेत्र अंर्तगत बलिया गांव का रहने वाला है.वहीं आंशिक रूप से घायल युवक 20 वर्षीय जगन्नाथ दास एवं 21 वर्षीय श्रीकान्त रूईदास आसनसोल पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ जितेंद्र पान गुवा से दो युवक जगन्नाथ दास और श्रीकान्त रूइदास को अपने बाइक से मनोहरपुर ट्रेन पकड़ाने के लिए आ रहा था.मनोहरपुर चिड़िया मार्ग गुचूडीह गांव के समीप साइकल सवार युवक 36 वर्षीय सहदेव नायक बाइक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल युवकों को मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.उपचार कर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल जितेंद्र पान एवं सहदेव नायक को वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.