मनोहरपुर-फिनाइल पीने से दो नाबालिग बच्ची गंभीर,एक रेफर.

मनोहरपुरः वीति देर रात फिनाइल पीने से गंभीर दो नाबालिग बच्चीयों को मनोहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां इलाज कर रहे स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से पीड़ित बच्ची जोजोगुट्टू की 16 वर्षीय पिंकी गुड़िया को प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है.वहीं मेदासाईं की 12 वर्षीय बच्ची भारती रविदास का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.घटना के बारे पीड़ित बच्ची भारती ने बताया की घरेलू वात से नाराज़ होकर फिनाइल पी गई थी.फ़िलहाल उपचार के बाद उस बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार जारी है.वहीं गंभीर रूप से पीड़ित बच्ची पिंकी द्वारा फिनाइल पीने का कारण पता नहीं चल पाया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.