मनोहरपुर-फिनाइल पीने से दो नाबालिग बच्ची गंभीर,एक रेफर.

मनोहरपुरः वीति देर रात फिनाइल पीने से गंभीर दो नाबालिग बच्चीयों को मनोहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां इलाज कर रहे स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से पीड़ित बच्ची जोजोगुट्टू की 16 वर्षीय पिंकी गुड़िया को प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है.वहीं मेदासाईं की 12 वर्षीय बच्ची भारती रविदास का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.घटना के बारे पीड़ित बच्ची भारती ने बताया की घरेलू वात से नाराज़ होकर फिनाइल पी गई थी.फ़िलहाल उपचार के बाद उस बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार जारी है.वहीं गंभीर रूप से पीड़ित बच्ची पिंकी द्वारा फिनाइल पीने का कारण पता नहीं चल पाया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.