मनोहरपुर- तेज हवा बारिश से हाईटेंशन बिजली तार क्षतिग्रस्त,चार घंटे बाद बिजली सेवा हुई बहाल.

मनोहरपुर: शनिवार शाम को तेज हवा और बारिश से मनोहरपुर फ़ॉरेस्ट कालोनीसमीप दो बिजली पौल के बीच हाईटेंशन बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गया.जिससे शाम से देर रात तक बिजली सेवा ठप्प हो गई.चूंकी शाम से हो रही लगातार बारिश के चलते क्षतिग्रस्त बिजली तारों को ठीक करने में देरी हुई.वहीं बारिश बंद होने के बाद ही बिजली विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त बिजली तारों को दुरुस्त कराया गया.इसके बाद देर रात बिजली सेवा बहाल की गई.इस दौरान क़रीब चार घंटा बिजली सेवा प्रभावित रहा.जिससे लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.