मनोहरपुर-गोइलकेरा थाना हत्याकांड में फ़रार दो अभियुक्त गया जेल.

मनोहरपुर: गोइलकेरा थाना हत्या कांड मामले में फ़रार दोनों अभियुक्त डीबर कोड़ाह एवं कदमा बोयपाई को गोइलकेरा पुलिस गिरफ़्तार किया है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ गोइलकेरा थाना हत्याकांड 35/17 दिनांक 25.9. 17 धारा 302 /201/ 34 भा0 द0 वि0 मामले में दोनों ही अभियुक्त फ़रार चल रहे थे.चूंकि उन् दोनों के फ़रार होने के चलते न्यायालय लाल वारंटी अभियुक्त घोषित किया था.वहीं पुलिस द्वारा गिरफ़्तार डीबर कोडाह पिता रूपा कोड़ा ग्राम गोटेम्बा टोला दुर्गासाई एवं कदमा बोयपाई पति सादो बोयपाई सा0 बारूसाई दोनों थाना गोइलकेरा जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को आज शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेजा गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.