मनोहरपुर-कमारबेड़ा समीप बाईक से गिरकर दो घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.

मनोहरपुर: शनिवार दोपहर मनोहरपुर चिड़िया मार्ग स्थित कमारबेड़ा(डी)स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गया.घायलों का इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.इस दुर्घटना में घायल हेरमन भेंगरा और सुनील लुगुन दोनों आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पुटुंगा के रहने वाले है.इस दुर्घटना में हेरमन भेंगरा के सिर पर गंभीर चोट लगी है, वहीं सुनील लुगुन को भी सिर पर चोट आई है.घायल हेरमन भेंगरा ने  बताया कि बाईक से मैं और सुनील लुगुन आनंदपुर रोबकेरा पुटुंगा से पोसैता जोजोगुटु एक शादी समारोह में जा रहे थे.उनकी बाईक मोबाइल में गूगल मैप के लोकेशन को ट्रैक करते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल रहे थे.इस दौरान उनकी बाईक ग़लत दिशा के डाइरेक्स्न में छोटानागरा गांव की ओर पहुंच गये.वापसी के क्रम में कमारबेड़ा(डी)स्कूल के समीप सड़क किनारे मिट्टी के एक टीले से उनकी बाईक टकरा गया.जिससे बाईक अनियंत्रित हो गया और दोनों गिर गए.जिससे दोनों को सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सॉ में भी अंदरूनी चोट आई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.