मनोहरपुर-हाईटेंशन बिजली का पौल गिरा,लोग बाल बाल बचा.

मनोहरपुर: मुनि आश्रम परिसर समीप मुहल्ले में बुधवार सुबह हाईटेंशन बिजली तार युक्त(लकड़ी पौल)गिर गया.जिससे वहां से गुजर रहे लोग बाल बाल बच गए.विदित हो कि उस टोले के उपभोक्ताऑ के घरों में कंक्रीट पौल के जगह लकड़ी के पौल के सहारे बिजली की आपूर्ति की गई थी.किंतु आज सुबह वह लकड़ी का पौल अचानक गिर गया.चूंकि उस दौरान हाईटेंशन बिजली तार में करंट दौड़ रही थी.सूचना मिलने पर युवा समाज सेवी एवं पेशे से बिजली मिस्त्री संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल वहां पहुंचकर स्थिति को संभाला और वहां गिरे उक्त पौल की स्वंय मरम्मती कर बिजली सेवा पुनः बहाल करने में मदद किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.