मनोहरपुर-हाईटेंशन बिजली का पौल गिरा,लोग बाल बाल बचा.

मनोहरपुर: मुनि आश्रम परिसर समीप मुहल्ले में बुधवार सुबह हाईटेंशन बिजली तार युक्त(लकड़ी पौल)गिर गया.जिससे वहां से गुजर रहे लोग बाल बाल बच गए.विदित हो कि उस टोले के उपभोक्ताऑ के घरों में कंक्रीट पौल के जगह लकड़ी के पौल के सहारे बिजली की आपूर्ति की गई थी.किंतु आज सुबह वह लकड़ी का पौल अचानक गिर गया.चूंकि उस दौरान हाईटेंशन बिजली तार में करंट दौड़ रही थी.सूचना मिलने पर युवा समाज सेवी एवं पेशे से बिजली मिस्त्री संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल वहां पहुंचकर स्थिति को संभाला और वहां गिरे उक्त पौल की स्वंय मरम्मती कर बिजली सेवा पुनः बहाल करने में मदद किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.