मनोहरपुर-स्कूटि से गिरकर दो घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: वीति शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.घायल युवक 40 वर्षीय सुकराम चेरवा एवं 32 वर्षीय प्रेमप्रकाश सिद्धु दोनों चिड़िया बिनुवा गांव का रहने वाले है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ वीति रात स्कूटि से दोनों युवक बिनुवा से मनोहरपुर आ रहा था.मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित कमारबेड़ा गांव के समीप स्कूटि अनियंत्रित होने से स्कूटी में बैठे दोनों युवक गिर गए.जिससे दोनों युवक घायल हो गए.रात में दोनों युवकों का चिड़िया सेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मनोहरपुर सीएचसी के लिए रेफर कर दिया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में दोनों घायल युवकों का इलाज चल रहा है.