मनोहरपुर-डीएमओ पैसेंजर ट्रेन के नीचे गिरी बृध महिला गंभीर,सीएच में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: गुरुवार सुबह डीएमओ पैसेंजर ट्रेन से एक वृद्ध महिला गिर गई.जिससे उसकी बांये हाथ बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया है.मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस की मदद से महिला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में महिला का इलाज चल रहा है.किंतु उपचार कर रहे चिकित्सक ने उसे वेहतर इलाज के लिए रेफर करने की बात कही है.किंतु मौके पर उस घायल घायल पीड़ित महिला का कोई अटेंडेंट नहीं रहने के चलते फ़िलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.घायल वृद्ध महिला 60 वर्षीय सोंबारी मुंडारी मनोहरपुर थाना गांव अरवाकोचा की रहने वाली है.महिला आज सुबह प्लेटफार्म संख्या एक पर डीएमओ पैसेंजर ट्रेन से राउरकेला जाने के लिए ट्रेन में चड़ रही थी.उतरने चढ़ने के दौरान गेट में भीड़ थी.वहीं चढ़ने के दौरान महिला ट्रेन की नीचे गिर गई थी.जिससे उसकी बांये हाथ बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया.जहां उस महिला का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.