मनोहरपुर-टोंटो हत्याकांड में गिरफ्तार लाल वारंटी आरोपी अभियुक्त रिटु तिऊ गया जेल.

मनोहरपुर: गोईंलकेरा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कटमंबा निवासी लाल वारंटी आरोपी रिटु तिऊ को पुलिस गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक़ आरोपी टोन्टो थाना कांड संख्या 21/16 धारा 302/34 भा0द0वि0 के आरोपी युवक हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त है.वहीं गोईलकेरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार लाल वारंटी आरोपी अभियुक्त रिटु तिऊ को सोमवार को उचित मार्गरक्षण में माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेजा गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.