मनोहरपुर-स्कूल में प्रेयर के दौरान छात्रा हुई बेहोश.सीएचसी में इलाजरत्त.

मनोहरपुर: संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर में अष्टम नवम वर्ग की छात्रा बुधवार को प्रेयर के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गई.जिससे प्रेयर के दौरान छात्र छात्राओं में अफ़रा तफ़री मच गई.वहीं विद्यालय के शिक्षक व छात्रों की मदद से छात्रा को बेहोशी की हालात में फ़ौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में छात्र का इलाज चल रहा है.पीड़ित छात्रा 14 वर्षीय वर्षा मिंज मनोहरपुर प्रखंड के दिरीपशीला गांव की रहने वाली है.मिली जानकारी के मुताबिक़ छात्रा पढ़ने के लिए रोज़ाना पैदल ही स्कूल आती है.जहां पीड़ित छात्रा का सीएचसी में इलाज चल रहा है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.