मनोहरपुर-ज़हरीले चित्ती सांप के काटने से महिला गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

मनोहरपुर: वीती बुधवार देर रात जहरीले चित्ती सांप के काटने से गंभीर अवस्था में एक महिला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में उसका इलाज चल रहा है.पीड़ित महिला 26 वर्षीय नवमी कचछप मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम पुरनापानी उरांव टोला का रहने वाली है.उसके परिजनों ने बताया की वह घर के अंदर बैठी हुई थी.तभी एक ज़हरीले चित्ती सांप ने उसके बांए पैर की उंगली में डस लिया.उसे फौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहां उनका इलाज चल रहा है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.