मनोहरपुर-समाज सेवी शकलदीप यादव का निधन,शोक की लहर.

जेएमएम नेता श्रवण यादव को पित्र शोक.मनोहरपुरः वरिष्ठ व मनोहरपुर के जाने माने समाज सेवी शकलदीप यादव नहीं रहे,75 वर्ष की उम्र में आज रविवार सुबह समय क़रीब 2:3 बजे मनोहरपुर लाइनपार स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली.उनकी मौत की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर छा गया.विदित हो कि समाज सेवी शकलदीप यादव कुछ दिनों से अस्वस्थ थें.उनके आकस्मिक निधन से मनोहरपुर शहर में शोक ब्याप्त है.विदित हो कि शकलदीप यादव का सभी समाज में उनकी अच्छी पैठ थी.तथा सभी के हीत एवं सभी के सुख दुख में सदैव खड़े रहते थे.समाज में एक अच्छे समाजसेवी के साथ साथ वे एक सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके निधन से यादव समाज समेत मनोहरपुर शहर के सभी समाज के लोग काफ़ी आहत है.वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा एवं जेएमएम नेता अशोक वर्मा ने कहा कि समाजहीत में अकस्मात् उनका चले जाना अपूर्णीय क्षती हुई है.उनका अंतिम संस्कार आज यानी रविवार दोपहर 03 बजे मनोहरपुर स्थित कोयल नदी संगम तट शमसान घाट में किया जाएगा.इसकी जानकारी उनके ज्येष्ठ पुत्र जेएमएम नेता श्रवण यादव ने दी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.