मनोहरपुर-नंदपुर डोंगाकाटा मोड़ पर आर्निक 99 स्टोर्स खुला,ग्राहकों की उमड़ी भीड़.

मनोहरपुर: दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग नंदपुर डोंगाकाटा मोड़ पर आर्निक 99 स्टोर्स का भव्य शुभारंभ हुआ.इस स्टोर्स में 99 मूल्य पर दैनिक जीवन की उपयोगी जरूरतमंद सामान एवं गिफ़्ट आइटम मिलनेवाली है.इस तरह का गिफ़्ट सेंटर खुलने से जहां ख़रीददारों की भीड़ उमड़ रही है.वहीं 99 मूल्यों पर विभिन्न प्रकार के गिफ़्ट एवं उपयोगी सामान मिलने से लोगों में ख़ुशी की लहर है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.