मनोहरपुर-पश्चिम सिंहभूम झारखंड चिक बड़ाईक उत्थान समिति के अध्यक्ष बने हरिश्चंद्र बड़ाईक,सचिव फनिंदर बड़ाईक.

मनोहरपुर: आनंदपुर प्रखंड अंर्तगत बेराकेंदुदा पंचायत गांव डुमिरता में मंगलवार को झारखंड चिक बड़ाईक मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखण्ड कमिटी की एक बैठक बलराम बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई.बैठक में चिक बड़ाईक समाज के उत्थान हेतु विभिन्न विंदुओं के अलावा जिला स्तर पर सामाजिक संगठन को मज़बूत बनाने पर चर्चा हुई.इसके लिए झारखंड चिक बड़ाइक पश्चिमी सिंहभूम जिला कमिटी का गठन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर बड़ाईक ,केंद्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र बड़ाईक एवं केंद्रीय महासचिव शिवराज बड़ाईक उपस्थित थे.वहीं इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों की सर्वसम्मति से झारखण्ड चिक बड़ाईक उत्थान समिति पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष के रूप में हरिश्चन्द्र चिक बड़ाईक,उपाध्यक्ष विक्रम बड़ाईक,सचिव फणींद्र बड़ाइक,कोषाध्यक्ष चमन बड़ाईक एवं कार्यकारिणी सदस्य विद्याधर बड़ाईक , सुरेंद्र बड़ाईक (मनोहरपुर) , मोहन बड़ाईक, मनमोहन बड़ाईक , अजीत बड़ाईक, सुरेंद्र बड़ाईक ( बुनुमदा) , लखीराम बड़ाईक, राजकिशोर बड़ाईक , सीताराम बड़ाईक, संजय बड़ाईक का चयन किया गया.इस दौरान समाज कल्याण,विकाश पर चर्चा किया गया.वहीं समाज को नशापान से बचाव, शिक्षा और रोजगार पर बल दिया गया .साथ ही समाज के पारंपरिक धरोहर को बचाए रखने आदि विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई.
इस मौके पर झारखण्ड उत्थान समिति के उपस्थि प्रखंड अध्यक्ष बलराम बड़ाईक ,सचिव लक्ष्मण बड़ाइक,कोषाध्यक्ष सुभाष चिक बड़ाईक, बांदीलाल बड़ाईक, राहुल बड़ाईक, सबिता चिक बड़ाईक, रामचंद्र चिक बड़ाइक, रेखा चिक बड़ाइक , कृष्णा चिक बड़ाइक, बालेश्वर बड़ाईक, मनीषा बड़ाईक, दीपक बड़ाईक, सुंदर्शय बड़ाईक , अजीत बड़ाईक आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.