मनोहरपुर-नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार,छह युवकों को पुलिस ने भेजा जेल.

मनोहरपुर: आनंदपुर थाना में नाबालिग बच्ची के साथ छह युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के मामला प्रकाश में आया है.आनंदपुर पुलिस वीती रात सोमवार को आरोपी सभी छह युवकों को उसके घर से गिरफ्तार किया है.वहीं आनंदपुर पुलिस गिरफ्तार सभी युवकों को आज मंगलवार 26 दिसंबर 2023 को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना विगत 21 दिसंबर 2023 क़रीब सुबह 03:30 बजे की है.आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रोबोकेरा में इन्दमेला का आयोजन किया गया था.पीड़ित बच्ची भी मेला घुमने गई हुई थी.तभी अकेला पाकर उस बच्ची को छह युवकों ने अगवा कर किसी सुनसान इलाक़े में ले जाकर उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया.इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर बच्ची के परिजनों ने घटना को लेकर 24 दिसंबर 2023 को आनंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया था.वहीं आनंदपुर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सोमवार वीती रात यानी 25 दिसंबर 2023 को सभी छह आरोपी युवकों को उसके घर से गिरफ्तार किया था.तथा सभी आरोपी युवकों को आज न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेज दिया गया है.दुष्कर्म कांड में गिरफ्तार युवकों के नाम इस प्रकार है:-1,अमित सिंहदेव उर्फ बोक़ड़ी.2,सडरू चंपीया.3,शिवा कच्छप.4,अमित कच्छप.5,संजय कुजूर.एवं 6,धरमू कच्छप सभी छहो आरोपी मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.