मनोहरपुर-कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी स्व.भोला चौधरी की पहली पुण्य तिथि मनी.

मनोहरपुर: पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी स्व.भोला चौधरी की पहली पुण्य तिथि सोमवार को मनाया गया.इस मौके पर उनकी तस्वीर पर परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किया.इस दौरान उनके परिजनों के द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को कंबल एवं मरिजो के बीच फल,ब्रेड आदि का वितरण किया गया.साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन कर लोगों को खाना खिलाया गया.इस मौके पर स्व.भोला चौधरी की धर्मपत्नी साम्राजी देवी.सुपुत्र सतीश चौधरी,शिव शंकर यादव, राज यादव,पुत्रबधू रेणुका कुमारी,गायत्री देवी प्रपौत्र भोला यादव,कुमार शेष,राघव राज,ऋषित राज प्रपौत्री आराध्या,आरोही एवं समस्त परिजन समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.