मनोहरपुर-चालक संघ की बैठक आयोजित,विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.

मनोहरपुर: झारखंड चालक मनोहरपुर महासंघ की बैठक सोमवार को मनोहरपुर स्थित मनीपुर आमबगान में आयोजित की गई.जिसमें मनोहरपुर चालक महासंघ के चट्टानी एकता एवं संगठनहीत से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.वहीं मनोहरपुर चालक संघ के मुख्यवक्ता पवन खलखो ने बताया कि मनोहरपुर चालक संघ का विधिवत् रजिस्ट्रेशन किया गया है.जिसका लाभ संघ के सभी सदस्यों को मिलेगा.उन्होंने संघ से जुड़ने के लिए सभी चालको को जुड़ने की अपील की.उन्होंने विशेषकर अपने चालक भाईओं से निवेदन करते हुए कहा आपसी एकता के साथ साथ नशापान से बचने एवं ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने का आग्रह किया.इस बैठक में संजय गोप, दुर्गा मुंडारी,जगन्नाथ दास,गोविंद सोय,लखन विरगाम,अजय हेंब्रोम.पवन खलखो समेत दर्जनों चालक संघ के सदस्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.