मनोहरपुर-आजसू का मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय,संकल्प सभा सह मिलन समारोह-22 को.
मनोहरपुर: मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय आजसू पार्टी का संकल्प सभा सह मिलन समारोह आगामी दिनांक 22 फ़रवरी 2024 सुबह समय 11 बजे,स्थान: पोष्ट ऑफिस मैदान रायकेरा(झगड़पुर) में बुलाई गई है.यह जानकारी मनोहरपुर प्रखंड आजसू अध्यक्ष अनादि महतो ने दी.कहा कि इस सभा को आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो संबोधित करेंगे.वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत तमाम आजसू पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की है.