मनोहरपुर-बीएसएल चिड़िया माइंस प्रबंधन,378 ठेका श्रमिकों को दे काम.श्रमिक नेता-राजकुमार लोहार.

मनोहरपुर: मजदुर नेता राजकुमार लोहार शनिवार को महा प्रबंधक मनोहरपुर अयस्क खान बीएसएल चिड़िया को 378 खनिक श्रमिकों को धोबील माइंस में कार्य देने के संबंध में पत्र लिखा है.जिसमें 378 श्रमिकों का छंटनी का आदेश को निरस्त करते हुए सभी श्रमिकों को घोबिल माइंस में कार्य करने का आदेश दिया जाये.चुकि लोकसभा ना विधान सभा सर्वपरि ग्राम सभा है और यहाँ का मनोहरसुर Ore Mines में जो Low Grade में NSIPL के द्वारा ठेका लिया गया है, वह बिना ग्राम सभा के ठेका पारित किया गया है.जिससे इस क्षेत्र का आदिवासी अनुसूचित जनजाति एवं इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों का जैसे कि गाडी Owner को Transporting के लिए तीन तरह का Rate दिया जाता है जो कि गलत है.यहाँ पर मनोहरपुर Ore Mines chiriya में Manual Mines का Tender किया गया है, ना कि Mechanise का Tender दिया गया है.यहाँ के 378 मजदूरों का एक त्रिपक्षीय वार्ता कर इकरार नामा किया जाय और मजदूरों को Mines के काम में लगाया जाय.1.) मजदूरों की मांग : - Managment, Contractor एवं Union के साथ बैठ कर एक इकरार नामा किया जाय ।2.) 3 तीन साल से ठेकेदार NSIPL के द्वारा जो बस का मुवावजा लिया गया है उसे यूनियन के साथ वार्ता कर मजदूरों के Account में डाला जाय और मजदूरों को इसकी सुचना Notice Board में दी जाय ताकी उन्हें पता चले कि कौन-कौन सा पेमेंट दिया गया है। 3) Additional Wellfare Amenities (AWA) ठेकेदार के द्वारा जो उठायागया है उसका अविलम्ब भुगतान किया जाय.4) जिस तरह Mines में पहले कार्य चल रहा था उसी तरह सभी 378 श्रमिकों को Mines में कार्य करने दिया जाय. 5.) भारत सरकार का जो कायर्यादेश है उसका पूरी तरह पालन किया जाय.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.