मनोहरपुर-स्कुली छात्रा ने की ख़ुदकुशी,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनीपुर की 17 वर्षीय युवती मिताली लोहार गुरुवार को अपने घर के बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मनोहरपुर पुलिस इस संबद्ध में अग्रेतर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया है.इस घुटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवती संतनरसिंह बालिका हाई स्कूल मनोहरपुर की नवीं कक्षा की छात्रा है.छात्रा पढ़ाई को लेकर चिंतित व तनाव में रहती थी.जिससे छात्रा आज अपने घर के एक कमरे में जाकर बंद हो गई.काफ़ी देर कमरे में बंद रहने से घर वालों को किसी अनहोनी की शंका हुई.तभी घर वालों ने मनीपुर समीप स्थित अपने रिश्तेदार को सूचना दिया.मृतक छात्रा के रिश्ते के भाई वहां पहुंचा और बंद कमरे के दरवाज़ा को तोड़ डाला और दरवाज़ा खुलते ही वहां का मार्मिक नजारा देख परिवार वालों के होश उड़ गया.छात्रा कमरे के छत पर गले में ओढ़नी के फंदे में झूल रही थी.वहीं परिवार वालों ने फंदे से उतारकर उसे आनन फ़ानन में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.