मनोहरपुर-हिंदुओ का धर्मांतरण,लब व लैंड जिहाद को,बताया धर्मज्ञान का अभाव:-सदानंद जी महाराज.
मनोहरपुर: विश्वकल्यान आश्रम समीज़ पार्लीपोष में आयोजित दस दिवसीय शिविर कार्यक्रम में पधारे द्वारिकाधीश मठ के जगद्ग़ुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में स्थानीय पत्रकारों से रूबरू हुए.तथा रामजन्मभूमि समेत देश में बढ़ते हिंदुओ का धर्मांतरण,लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर कहा कि यह मुद्दा काफ़ी गंभीर है.इसका मुख्यकारण हिंदुओ में धर्मज्ञान का अभाव है .तथा धर्मांतरण का कारण लोगों में ग़रीबी लोभ लालच एवं बहला फुसलाकर.कहा कि वर्षों से लंबित रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण को लेकर देश की विपक्षी पार्टियो ने राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाकर हिंदुओ के आस्था को दमन करने का काम किया है.जबकी रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण लंबीं न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही यह संभव हुआ है.उन्होंने इसका मुख्य श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया.उन्होंने विश्वकल्यान आश्रम में साल में एक बार आयोजित शिविर कार्यक्रम के विस्तारीकरण प्रस्ताव को लेकर तीन व चार चरण में शिविर का आयोजन करने का आश्वासन दिया.