मनोहरपुर- सरदार होटल के ऑनर सोनु भाटिया को,पुलिस अवैध इंगलिस शराब के साथ किया गिरफ़्तार.गया जेल.

मनोहरपुर: मनोहरपुर पुलिस टिम पुलिस निरीक्षक रनविजय शर्मा एवं थाना प्रभारी अमित खाखा के नेतृत्व में वीति सोमवार रात गश्ती के दौरान सरदार होटल में छपामारी किया गया.इस दौरान उक्त होटल के ऑनर सोनु भाटिया को अवैध इंगलिश शराब के साथ गिरफ़्तार किया है.वहीं पुलिस मनोहरपुर थाना काण्ड संख्या 15/24 दिनांक 15/04/24, धारा 272/273 IPC & 47a Excise Act. में गिरफ्तार अभियुक्त- सोनु भाटिया उम्र-44 वर्ष पे०- स्व. मोहन सिंह भाटिया, सा०- मनोहरपुर जिला- प० सिंहभूम चाईबासा को अपने होटल से अवैध शराब के 1. Kingfisher Strong Beer (650ml) का- 08 पीस, तथा रखा हुआ 22Mc dowell no-1 (375ml) का- 03 पीस, 3. Mc.dowell no-1 (180ml) का-12 पीस 4. Royal Challenge (375ml) का- 08 पीस 5. Royal Stag (180ml) का- 02 पीस 6. Iconiq White (180ml) का 18 पीस 7. Sterling Reserve B7 (375ml) का 10 पीस है. Sterling Reserve B7 (180ml) का 05 कुल- 66 पीस के पकड़ा गया वैध कागजात की मांग किया किंतु कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया जिसे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दिनांक 16/04/24 दिन मंगलवार को न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेजा गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.