जोबा माझी ने स्व.शहीद देवेंद्र मांझी के जल,जंगल,ज़मीन के आंदोलन को आगे बढ़ाने एवं आदिवासी मूलवासीयों के हक़ दिलाने आदि अन्य विकास कार्य तथा हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर रहकर वृद्धा, विधवा जैसी सार्वजनन पेंशन समेत महिलाओं के लिए कई योजनाओं को पारित कराने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: रंजित
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर में खुला इंडिया गठबंधन झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी का चुनावी कार्यालय- झामूमो प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक सहित पार्टी कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने विधिवत फीता काट कर किया कार्यालय का उद्घाटन.*मनोहरपुर: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर रिलाइंस पेट्रोल पंप समीप सोमवार को सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी का चुनावी कार्यालय खुला.उद्घाटन के दौरान झामूमो प्रखंड अघ्यक्ष मानुऐल बेक सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया.साथ ही मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर समेत दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल कराया गया.इस क्रम में उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों से बातचीत की, और उनका हौसला बढ़ाया.इसमें शामिल अन्य वक्ताओं ने भी कार्यकर्ता व समर्थकों का जोश भरते हुए इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को जिताने का आह्वान किया.कहा कि देश में संविधान खतरे में है.हमारी हक, अधिकार और संविधान को बचाए रखने के लिए गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना जरूरी है.झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि देश में भाजपा जुमलेबाज की सरकार है.इन जुमलेबाजों के झांसे में नहीं आना है.चूंकि हमारी सरकार अनेकोनेक जनहित में कार्य कर रही है.जिनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है.ये वही जोबा माझी है, जिन्होंने हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर रहकर वृद्धा विधवा जैसी सार्वजनन पेंशन समेत महिलाओं के लिए कई योजनाओं को पारित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.इन्होंने ने ही मंत्री के पद पर रहते हुए आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने का काम किया। जोबा मांझी आंदोलनकारी स्वर्गीय देवेंद्र मांझी की धर्मपत्नी है.स्व माझी ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी.वहीं जोबा मांझी भी उनके स्व.पति के राह पर चलते हुए जल, जंगल और जमीन को बचाने एवं आदिवादी,मूलवासियों के हक़ दिलाने का कार्य कर रही है.यह भाजपा के लोगों को पच नहीं रहा है.हेमंत सोरेन जैसे मुख्यमंत्री को साजिश के तहत फंसा कर जेल भेजने का काम किया.ऐसे बहुरूपिया भाजपा सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकने की जरूरत है.झामूमो प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक ने कहा कि देश में संविधान को बचाए रखने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताना जरूरी है.तथा अपनी हक,अधिकार एवं देश की संविधान को बचाए रखने के लिए इंडिया गठवंधन की प्रत्याक्षी जोबा मांझी के पक्ष में वोट करने की अपील की.कहा कि यह लड़ाई अपनी हक अधिकार व अस्तित्व को बचाए रखने की लड़ाई है.कहा कि हमारी पार्टी जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने वाली पार्टी है.इसे बचाए रखना जरूरी है.इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं व समर्थकों में काफी उत्साह देखी गई.मौके पर झामुमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक,अरुण नाग,बंधना उरांव,सुभाष नाग,किशोर खलखो,पंकज महतो,अज़हरअली,चंचल रवानी चीकू,मो.उमर,बिनोद सिंह,सरदार गुरूविंदरसिंह भाटिया,सावन धनवार,अशोक बहंदा,इरुष खाखा,मुकेश रजक,निलिमा राय,बालेमा चाकी,राजू सिंह,संजीव गंताईत समेत इंडी गठवंधन के पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.