मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग नंदपुर जोगी भट्टा के समीप दो बाईक में टक्कर.पति पत्नी घायल पत्नी गंभीर राउरकेला रेफ़र.

मनोहरपुर : सोमवार सुबह मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित नंदपुर जोगी भट्टा के समीप दो बाईक में टक्कर होने से पति पत्नी दोनों घायल हो गए.18 वर्षीय नंदनी नंदों बालाडीह ओड़िसा एवं 20 वर्षीय जितेंद्र सोरेन बलांगीर ओड़िसा का रहने वाला है.घायल पति पत्नी को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पत्नी नंदिनी नंदों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.तथा आंशिक रूप से घायल पति जितेंद्र सोरेन को उपचार के बाद छुट्टी कर दिया.जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी को 108 एंबुलेंस की मदद से राउरकेला आरजीएच अस्पताल ले जाया गया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.