मनोहरपुर-नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म,तीन युवक गिरफ्तार.

मनोहरपुर : रविवार को मनोहरपुर थाना में एक नाबालिग बच्ची के साथ तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है.पुलिस पीड़ित नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है.गिरफ़्तार युवक सुधांशु महतो,मनीष लोमगा एवं सुभाष भेंगरा तीनों मनोहरपुर थाना अंतर्गत उंधन गांव के रहने वाले है.यह शर्मनाक घटना वीती रात की है.पीड़ित बच्ची के मुताबिक़ कल देर रात वह रायकेरा रोजो मेला से अपने घर लौट रही थी.अकेला देख तीनों ने उसे पकड़ कर उंधन स्थित एक घर के कमरे में ले गया. तीनों युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.गिरफ़्तार तीनों युवकों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.