सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल भेजकर,कांग्रेस मजदूर नेता सूरज मुखी ने बचाई जान!

जगन्नाथपुर:- सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन युवक कासीनाथ रजक, गांघी गोप और बलराम गोप को कांग्रेस मजदूर नेता सूरज मुखी ने अस्पताल भेजकर जान बचाई* ज्ञात हो की बारिश के कारण सड़क में मोटर साईकल वाहन चलाना दिक्कत हो रही है.जिससे यह दुर्घटना सामने आई है.यह घटना कुचीबेडा पूर्ति दिघया के बिच तसर विभाग के मोड़ के समीप घटित हुई है.वहां गंभीर रूप से घायल तीनों युवा सड़क पर पड़े हुए थे.जिनका एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे झाड़ियां पर पड़ा हुआ था.जो की सड़क पर आते जाते किसी राहगीर ने भी हिम्मत करके उन लड़कों को मदद करने का प्रयास नहीं किया और ना ही किसी को इसकी सूचना दी! उसी बीच नोवामुंडी की और से आते हुए *कांग्रेस मजदूर नेता सूरज मुखी* की नजर जब उन दुर्घटनाग्रस्त गंभीर रूप से जख्मी तीनों लड़कों के ऊपर पड़ी तो उन्होंने अविलम्ब एंबुलेंस 108 पर, और प्रशासन 100 नंबर पर संपर्क किये, मगर मदद के लिए तत्काल पुलिस प्रशासन आई नाही 108 एंबुलेंस का सहयोग मिला. आख़िरकार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों युवाओं को जान बचाने के लिए,उन्होंने बिना समय गवांये अपने मोटरसाइकिल में गंभीर रूप से घायल दो युवाओं को वे किसी तरह से बैठाया,और दोनों को अपने कमर से बांधकर और साथ ही घटनास्थल पर मौजूद और एक राहगीर प्रशांत झा के मोटरसाइकिल पर तीसरे घायल युवक को बैठा कर बिना समय गवाएं नोवामुंडी टाटा मेन हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय डॉक्टरों के देख रेख में तीनों घायल युवकों का उपचार चल रहा है.वहीं ईलाज कर रहे डॉक्टरों ने घायल तीनों युवकों की स्थिति को खतरे से बाहर बताया.घटना की खबर पाकर काशीनाथ रजक के परिजन अभिलंब अस्पताल पहुंचे,और सूरज मुखी को धन्यवाद आभार व्यक्त किये.इस नेक काम में प्रशांत झा, इम्तियाज खान और राज बेहरा का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.