गोइलकेरा-हेमंत सरकार ने झूठे चुनावी वादों से,राज्य के लोगों को ठगने का काम किया है.आजसू सुप्रीमो:सुदेश महतो.

मनोहरपुर/ गोइलकेरा : आजसू पार्टी का बुधवार को गोइलकेरा हाट बाजार परिसर में मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह धरती शहीद देवेंद्र माझी की धरती है.शहीद देवेंद्र माझी ने झारखंड को लेकर जो सपना देखा था, वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है. उनके परिवार के सदस्य देवेंद्र मांझी की विचारधारा से हटकर काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र का जिस तरीके से विकास होना चाहिए था, वह अब तक नहीं हो पाया है. हेमंत सोरेन ने 2019 के विधान सभा चुनाव के दौरान घोषणा की थी,कि वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन उन्होंने युवाओं को ठगा है. युवा बेरोजगार भटक रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा था कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बड़ी संख्या में क्षेत्र से लोगों का पलायन हो रहा है.झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले पांच साल में विकास कार्य सिर्फ होर्डिंग और बैनरों तक ही सीमित रखा है. धरातल पर कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आता है. राज्य में लूट खसोट मची हुई है. लोगों को झूठ बोलकर बरगलाया जाता है कि केंद्र की सरकार संविधान को खत्म कर देगी, क्या संविधान खत्म हुआ है.झूठ बोलने वाली यह राज्य की सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को धोखा देने वाली इस सरकार को जनता ही सबक सिखाएगी. पिता- पुत्र व परिवारवाद वाली इस सरकार को सत्ता से हटाना बेहद जरूरी है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मजबूत हो जाएं. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी पूरे मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा की क्षेत्र के नेता बिरसा मुंडा जैसे कर्मठ एवं जुझारू नेता इस क्षेत्र से और भी निकले.पार्टी का हर एक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए.सुप्रीमो सुदेश महतो ने दिलायी शपथ:-गोइलकेरा हाट बाजार परिसर में मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण के दौरान आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने उपस्थित पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाया. जहां सभी ने जनहित का कार्य सुचारू रूप से करने,आजसू पार्टी को मजबूत करने,अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का शपथ दिलाया.इस दौरान उन्होंने सभी को जय आजसू,विजय आजसू,जय झारखंड का नारा भी लगवाया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.