मनोहरपुर-घाटकुड़ी में ग्रामीण के सर पर टांगी मार कर की हत्या.

मनोहरपुर: सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत ग्राम घाटकुड़ी में एक ग्रामीण की हत्या उसके सर पर टांगी से मारकर कर दी गई है. यह घटना गुवा थाना क्षेत्र की है. इस जघन्य हत्या कांड की घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मुंडा बिरसा चाम्पिया के घर पर घुसकर ओड़ेया चंपिया की जघन्य हत्या कर दी गई है.यह घटना विती 26 अक्टूबर शनिवार देर शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है. हत्या कांड का आरोप मुंडा बिरसा चाम्पिया के भतीजा श्याम चाम्पिया पर लगाया जा रहा है. वह मुंडा बिरसा चंपिया के सगा भाई प्रधान चाम्पिया का बेटा है. हत्या करने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था.बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर की सुबह वह पुनः घटनास्थल पर पहुंचा. घटना के बावत मृतक का बेटा दुनु चाम्पिया ने बताया कि घटना के समय मेरे पिताजी मुंडा के घर में थे, जहां कई ग्रामीण भी बैठे थे. और उस वक्त मैं अपने घर पर था. चूँकी मेरा बेटा बीमार था इस लिये वह अपने घर पर पूजा पाठ कर रहा था. इसी बीच पिता की हत्या की मुझे जानकारी मिली. वहीं इस घटना की सूचना गांव के डकुआ द्वारा गुवा पुलिस को दिये जाने की बात कही जा रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.