मनोहरपुर-आनंदपुर के डोडरोबारू गांव में जंगली हांथी ने युवक को रौंद कर मार डाला,वनविभाग द्वारा परिजनों को दी नगद 20 हज़ार राशि की मदद .
मनोहरपुर : गुरुवार सुबह जंगली हांथी के हमले से आनंदपुर पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडरोबारू में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. एक सप्ताह के भीतर जंगली हांथी के शिकार का दूसरा मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बुधवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है. पहली घटना विगत मंगलवार 04 दिसंबर देर रात आनंदपुर पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत बहदा गांव के गंजू टोला में एक जंगली दंतैल हाथी के हमले में गांव के 35 वर्षीय व्यक्ति शंभूनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था.वहीं दूसरी घटना आज सुबह 12 दिसंबर दिन गुरुवार को हुई है.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक 31 वर्षीय लोदरो बरजो ग्राम बेहड़ा थाना गोइलकेरा का रहने वाला है. वह डोडरोबारू गांव अपने एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था.आज सुबह वह शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक जंगली दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया.और उसे रौंदकर बुरी तरह घायल कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर आनंदपुर पुलिस मृतक के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने मृतक युवक के परिजनों को तत्काल 20,000/- बीस हज़ार नगद सहायता राशि दी गई है.