मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया के 261 ठेका मजदूरों पर छंटनी की लटकी तलवार.

मनोहरपुर : मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) में ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत 261 मजदूरों पर एक बार फिर छंटनी की तलवार लटकने लगी है. ठेका मजदूरों की छंटनी को लेकर आगामी 19 दिसंबर को सुनवाई होने वाली है. इसे लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से निर्देश जारी किया गया है. इधर मजदूरों में छंटनी को लेकर चिंता बढ़ गई है. जिससे चिड़िया धोबिल माइंस के ठेका मजदूरों का छंटनी को लेकर घोर संकट कभी खत्म होने का नाम नही लेता दिख रहा है. ठेका मजदूरों का एक समस्या का समाधान होता ही नही दूसरी समस्या उत्पन्न हो जाती है.सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक़ सेल का चिरिया माईन्स अधिकृत ठेका कंपनी मेसर्स नारायणी सांस इंडिया प्राइवेट लिमटेड अंतर्गत धोबिल चिड़िया माइंस में 261 ठेका मजदूर कार्यरत है. इस संबध में ठेका मजदूरों की छंटनी के मामले पर सुनवाई को लेकर जब से श्रम और रोजगार मंत्रालय दिल्ली से पत्र आया है तब से सेल के अधिकारीयों समेत मजदूरों के बीच चिंता सताने लगी है. चुंकी इस बार की सुनवाई में छंटनी होना तय माना जा रहा है. छंटनी को लेकर मजदूरों और सेल प्रबंधन के बीच सेल आफिस चिड़िया में इस बात पर गहन चर्चा तेज हो गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.