मनोहरपुर-हाड़कंपाती ठंड के मद्देनजर सारंडा के विभिन्न गाँवों में, 262 ग्रामीणों के बीच कंबल का हुआ वितरण.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के विभिन्न गाँवों में बढ़ते ठंड के कारण बुधवार को 262 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण करने वाले युवा समाज सेवी इंदा जामुदा ने बताया कि सारंडा में बढ़ती ठंड को देखते हुए ग़रीब परिवारों के 262 बच्चों एवं बुजुर्ग महिलाओं,पुरषों के बीच कंबल का बितरण किया गया है. जिसमें सारंडा के ममार,चुरगी कुंबिया, सुकूरा,छोटाजामकुंडीया , दुइया दोदारी आदि गांव के लाभुक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अन्य गाँवों में भी जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का बितरण किया जाएगा. वहीं इस दौरान कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी ख़ुश दिखे. इसके लिए ग्रामीणों ने भी युवा समाज सेवी इंदा जामुदा को तहे दिल से धन्यवाद दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.