मनोहरपुर-तरतरा में वीर शहीद जवान स्व.रामदेव महतो मेमोरियल, दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 8-9 दिसंबर को आयोजित.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम तरतरा में वीर शहीद जवान स्व.रामदेव महतो मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 8-9 दिसंबर को तरतरा मैदान में यूनिक क्लब तरतरा के तत्वावधान में आयोजित किया गया है.इसकी जानकारी मुख्य आयोजनकर्ता रूपलाल महतो ने दी.उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पुलिस बल में तैनात जवान शहीद स्व.रामदेव महतो के याद में,तरतरा ग्राम वासियों के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन यूनिक क्लब तरतरा के तत्वावधान में किया गया है. कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी प्रखंड वासियों को सादर आमंत्रित किया गया है. साथ ही अपना बहुमूल्य समय देकर खेल का आनंद और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दे कर परिवार को सहानुभूति व प्रेरणा देने की अपील की गई है.