मनोहरपुर-भाकपा माओवादीयों का पीएलजीए सप्ताह शुरू,सड़क पर बैनर पोस्टर फेंका.
मनोहरपुर: भाकपा माओवादीयों का पीएलजीए के तहत 24 वीं वर्षगांठ क्रांतिकारी सप्ताह दिनांक 2 दिसंबर दिन सोमवार से शुरू हुई. जोकि 8 दिसंबर तक चलेगा.वहीं पिएलजिए सप्ताह के तहत नक्सलियों ने बैनर पोस्टर फेंक कर ग्रामीणों से उत्साह के साथ सप्ताह मनाने की अपील की है. भाकपा माओवादी संगठनों ने मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत ज़राइकेला थाना क्षेत्र की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के लाइलोर के समीप नक्सली बैनर व दर्जनों पोस्टर फेंका है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस उक्त बैनर और पोस्टर को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.