मनोहरपुर- रेलवे सिग्नल केबल बिछाने के दौरान पानी के रिसाव से मार्ग हुआ कीचड़मय, वहां रह रहे लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा.
मनोहरपुर: रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे सिग्नल केबल बिछाने के दौरान बुधवार को मशीन से निकले वाले पानी के रिशाव से आस-पास इलाका कीचड़मय हो गया है. जिससे यहाँ आस-पास रह रहे लोगों के लिए भारी मुसीबत खड़ी हो गई है. विदित हो की इधर कुछ दिनों से मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे सिग्नल केबल बिछाने के लिए ड्रिल की जा रही है. इस कार्य में लगी मशीनों के जरिए ड्रिल के दौरान मशीन से निकले वाले पानी और जमीन के अंदर ड्रिलिंग से निकली मिट्टी से मीर मुहल्ले के एक इलाके की सड़क पर कीचड़मय हो गई है. जिससे मुहल्ले के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.तथा मनोहरपुर शहर की ओर आने -जाने में स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात से मुहल्ले के कई लोगों ने काम कर रहे मजदूरों और ठेकेदार के लोगों को काम बंद करने को कहा है. साथ ही काम करने के पहले मार्ग पर जमे कीचड़ को हटाए जाने के अलावा बैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है. इधर गुरुवार को रेलवे के अधिकारी और ठेकेदार के आदमी को भी इस बात से अवगत कराया गया. मौके पर पहुँची संबधित अधिकारीयों ने उक्त मार्ग पर जमे कीचड़ को हटाने का निर्देश मजदूरों और ठेकेदार के लोगों को दी है.