मनोहृरपुर-रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज नहीं होने से, सड़क पर वाहनो की आवाजाही बाधित.
क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी क़तारो से,सड़क जाम से लोग परेशान.मनोहरपुर: हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल पर स्थित मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से लोगों में भारी नाराज़गी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर रेल पास या फिर ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवाजाही को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर उन मरीजो को परेशानी होती है जिन्हें जल्द ही आपात स्थिति में इलाज की जरूरत पड़ती है. ऐसे में उन मरीज़ों को इलाज के अभाव में जान गंवानी पड़ती है.जिससे स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी नाराज़गी देखीं जा रही हैं. विदित हो की मनोहरपुर रांची एनएव मार्ग को लेकर छोटे बड़े भारी वाहनों की आवाजाही में काफी बढ़ोतरी हुई है. चूँकि इस व्यस्त रेल मार्ग पर हर वक्त रेल यातायात परिचालन के चलते मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग का बेरियर बंद रहता है.जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. व्यस्तम रेल मार्ग होने के चलते मनोहरपुर रेलवे फाटक पर अंडर रेल पास या फिर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अति आवश्यक है.ताकि लीगो को इस जाम से निजात मिल सके.