मनोहरपुर-शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने क्षेत्र का किया दौरा, पेयजल समस्या को दूर करने का लोगों को दिलाया भरोसा.
मनोहरपुर : मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में पेय जल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे लोग काफी परेशान हैं . वहीं इस समस्या को दूर करने को लेकर बीडीओ शक्तिकुंज एवं सीओ प्रदीप कुमार मनोहरपुर शहरी व आस-पास क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान मनोहरपुर के बीसखोली, 15 खोली, मुख्य बाजार,नरसिंह आश्रम मोहल्ला,नरसिंह बालिका स्कूल,रविवार साप्ताहिक बाजार स्थित जल मीनार,पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित जल मीनार समेत दर्जनों जलमीनार,चापाकल व पीएचडी विभाग द्वारा पेय जलापूर्ति सिस्टम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने खराब पड़े सोलर पैनल आधारित जलमीनारो, चापाकलों व सप्लाई पानी बाधित होने को लेकर ग्रामीणों से भी पूछताछ किया. साथ ही संबंधित योजनाओं का जांच करने के उपरांत शहरी क्षेत्र में पेय जल आपूर्ति की भारी क़िल्लत पर सवाल उठाते हुए इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया. उन्होंने कहा की शहरी क्षेत्र में हर हाल में पानी की क़िल्लत को दूर करने के.लिए प्रशासन सजग है. कहा कि आम लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए हर संभव योजनाएं धरातल पर लाया जायेगा. साथ ही शहरी क्षेत्रों में नये जल मीनार,डीप बोरिंगा,जल जीवन मिशन के लिए अलग से योजना देने को.लेकर उच्च अधिकारियो को सूचित किया जायेगा. इससे पूर्व अधिकारियों ने जल सहियाओ ,पेयजल विभाग के अधिकरियो के संग बैठक कर आवश्यक जानकारी लेते हुए कई अहम सुझाव दिए. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,पेयजल विभाग के जेई मनोहर भगत,पंसस खुशबु गुप्ता सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.