मनोहरपुर- गोइलकेरा,पारली पोस की, ब्रेन मलेरिया से पीड़ित बच्ची की मौत.

मनोहरपुर : मंगलवार को गंभीर हालात में एक बच्ची को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उस बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्ची 4 वर्षीय छोटी मोहंती गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारलीपोस गांव की रहने वाली है. बच्ची ब्रेन मलेरिया से ग्रसित थी. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची विगत एक सप्ताह से सर्दी और बुखार से पीड़ित थी. उसका इलाज गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे चल रहा था. उसने उस बच्ची की मलेरिया की जांच की थी और जांच में मलेरिया के लक्षण भी पाए गए थे. हलांकी उसके बाद उसे मलेरिया रोधी दवा और इंजेक्शन भी दिया गया था. किंतु उस बच्ची की स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. बाद में उसकी हालात बिगड़ने पर बच्ची के परिजनों ने आज मंगलवार को उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए. किंतु अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.