मनोहरपुर-कोयना रेल ब्रिज मेन रेल लाइन कपलिंग पर गाय कि पैर फंसी,मौके पर पहुंची रेल कर्मीयों ने बचाई जान.
मनोहरपुर : मनोहरपुर साइडिंग कोयना रेल ब्रिज मेन अप लाइन पोल संख्या 74/1-3 के पास कपलिंग में एक गाय की एक पैर फंस गई. इसकी सूचना स्थानीय पत्रकरों के माध्यम से स्थानीय रेल प्रशासन को दी गई. यह घटना शुक्रवार रात करीब 07 बजे की है. उस वक्त उस पटरी पर अप गीतांजलि ट्रेन का भी समय हो रहा रहा था. तत्काल अप गीतांजलि ट्रेन को डाईवर्ट कर थ्रू उस ट्रेन को गंतब्य के लिए रवाना किया गया.मौके पर मनोहरपुर स्टेशन के प्रभारी एसएम हेमंत कुमार,आरपीएफ़ पुलिस व रेलकर्मी टिम वहाँ पहुँचकर रेल कपलिंग में फंसी गाय के पैर को निकाला. जिसके चलते आधा घंटा रेल यातायात प्रभावित रहा.वहीं गाय के एक पैर रेल कपलिंग में फंसे रहने के चलते एक पैर डैमेज हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों के सूझ बूझ एवं मनोहरपुर रेलवे के अधिकारीयों की टिम के मदद से उस गाय की जान बचाई जा सकी . वहीं रेल प्रशासन गाय मालिक की तलाश कर रही है.