बढ़ती ठंड को लेकर कामगार कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष सूरज मुखी ने जरुरत मंदो के बिच बाँटे कंबल, किये छेत्र का भर्मण

मनोहरपुर/जैन्तगड : क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड को लेकर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी   प्रदेश अध्यक्ष असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस श्री शैलेश पांडे जी सह माननीय विधायक सोनाराम सिंकू जी के निर्देश पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष असंगठित कामगार सह प्रदेश सचिव अखिल भारतीय अनुसूचित जाति मूल निवासी संघ सूरज मुखी जी के नेतृत्व मे  जैन्तगड क्षेत्र के गुट्टू साईं कलंदी टोला,खुंटिया पदा दास टोला, माकीड़िया साईं कलंदी टोला, दल्पोंसी नायक टोला, बांस्कटा नायक टोला, रंगमंठिया नायक टोला मे जरूरतमंदों के बीच 300 कंबल वितरण किया गया. साथ ही लोकसभा विधानसभा चुनाव मे क्षेत्र के जनता के द्वारा किये गए जनहित मांगो को लेकर जैसे पानी की समस्या, दलपोसी, रांगामाठिया मकड़िया साईं मे एक भी अबुवा आवास का किसी भी लाभुक को योजनाओं का लाभ नहीं मिलना, जरुरत मंद मैयाओं सम्मानित बुजुर्गो को बंद पेंशन को पुनः चालू करना मुख्य मंत्री रोजगार श्रुजन योजनाओं, बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की ओर प्रेरित करना जैसी मुद्दाओ पर विचार विमर्स हुवा. आश्चर्य तो तब हुवा, जहाँ राज्य सरकार जेएसएलपीएस के द्वारा महिला समूह को आगे बढ़ते हुए करोड़ करोड़ रुपए खर्च कर रही है. ताकि राज्य के महिलाएं स्वलम्बी आर्थिक रूप से सशक्त हो और अपनी खुद की आजीविका चला कर अपने परिवार का पालन पोषण व बच्चों को शिक्षित बनाने में अपना योगदान दे सकें. ठीक इसके विपरीत दुर्भाग्यपूर्ण जयंतगढ़ मकड़िया साईं मे स्वयं सहायता समूह या महिला समूह का गठन अभी तक नहीं हुआ. स्थानीय महिलाओं के द्वारा इसकी जानकारी मिलने पर सूरज मुखी ने संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दिए. और आग्रह किये कि अभिलंब समिति के गठन कर, इन्हें क्लस्टर से जोड़ा जाए. इस कम्बल वितरण क्षेत्र भृमण कार्यक्रम के दौरान लाभुकों और स्थानीय लोगो ने लोकप्रिय विधायक सोनाराम सिंकू जी के दोबारा जीत का बधाई और शुभकामनाएं दिए.मुख्य रूप से जिला कामगार उपाध्यक्ष प्रफूल कुमार दस,प्रखंड उपाध्यक्ष बादल बेहरा.राजेश नायक,रंजन नायक,दिलीप नायक, रंजीत नायक, अमन प्रधान, निर्मला देवी,अजित कुमार कलंदी समेत जेएमएम के प्रखंड सचिव सरिक रजा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.