मनोहरपुर- आनंदपुर,रोबोकेरा में जिला प्रशासन द्वारा,प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित.
मनोहरपुर : जिला प्रशासन के तत्त्वाधान में शुक्रवार को आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत रोबोकेरा स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसका मुख्य उद्देश्य पब्लिक और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी पंचायत की टीम के अलावा स्कूली छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में जिला के आला अधिकारियों ने मैदान का परिभ्रमण कर ग्रामीण, मुंडा, स्कूली बच्चों से बात की और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर फुटबॉल खेल का आनंद उठाया.खेल के दौरान फाइनल मुकाबला में महिला खिलाड़ियों की टिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुटूंगा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोबोकेरा टिम के बीच खेल हुआ जिसमें पटूंगा टिम ने रोबोकेरा टिम को 1-0 से मात दी. महिला टीम के सभी खिलाड़ियों को पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप मीना, एसडीओ श्रुति राज लक्ष्मी, प्रशिक्षु आईएस अर्नब मिश्रा, एसडीपीओ जयदीप लकड़ा, बीडीओ नाजिया अफरोज ने प्रशस्ति पत्र दिया साथ ही विजेता टीम को 14 हजार की नगद राशि दी गई. दूसरी और पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में झारबेड़ा पंचायत ने आनंदपुर पंचायत को मात दी तथा प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. इस मौके पर थाना प्रभारी प्रिंस झा, जिप सदस्य विजय भेंगरा, प्रमुख दिलवर खाखा, मुखिया स्नेह तोपनो समेत विभिन्न गांव के मनकी,मुंडा, डाकुआ एवं खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.