मनोहरपुर- तड़ित चालक से स्कूल भवन के छत क्षतिग्रस्त, बीडीओ ने जांच के बाद उठाया सवाल.
मनोहरपुर : सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा समेत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में लगे तड़ित चालक से कई स्कूलों की छत पर असर पड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तड़ित चालक लगाने के दौरान उन स्कूलों को चिह्नित किया गया है. कि इन स्कूलों में तड़ित चालक लगाने के दौरान किए गए ड्रिल की वजह से छत क्षतिग्रस्त हुए हैं. विगत दिनों इस संबध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है. जिसमें मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर " द ", प्राथमिक विद्यालय, मकरंडा, प्राथमिक विद्यालय, महुलडीहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधानपाली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बच्चमगुटू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंकुआ और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डिंबुली में तड़ित चालक लगाने के दौरान छत को ड्रिल करने के दौरान छत का प्लास्टर उखड़ गया है और छत का ड्रिल वाला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं इन स्कूलों के छत में लगाए गए तड़ित चालक के अधिष्ठापन वाली जगह पर सीमेंट से पक्का किया गया है या नहीं, यह जांच का विषय है. क्योंकि डिंबुली स्थित स्कूल की छत पर अधिष्ठापन वाली जगह को सीमेंट से पक्का नहीं किया गया है. इधर बीईईओ द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गए पत्र के आलोक में मंगलवार को बीडीओ शक्ति कुंज ने इन स्कूलों का निरीक्षण किया. साथ ही स्कूल के छत पर लगे तड़ित चालक के अधिष्ठापन की जांच की. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि इन स्कूलों की योजना अधूरी है. और रिपोर्ट भी उसी अनुरूप भेजी जाएगी.