मनोहरपुर-चिड़िया, अंकुवा में महिला हिंसा के विरुद्ध रैली निकाल कर, ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक.
मनोहरपुर : चिड़िया पंचायत के अंकुवा में सोमवार को महिला हिंसा के विरुद्ध में महिलाओं ने एक रैली का आयोजन किया. तथा ग्रामीण महिलाओं को महिला हिंसा के प्रति जागरूक किया. विदित हो कि जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जेएसएलपीएल के बैनर तले नई चेतना कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक चलाये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी क्रम में चिड़िया पंचायत भवन व अंकुवा गांव में महिलाओं के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने महिलाओं के ऊपर हिंसा को रोकने का संकल्प लिया. साथ ही रैली पूरे अंकुवा गांव का भ्रमण किया.मौके पर सीआरपी प्रीति राउत नाग, चिड़िया मुखिया अल्बिना कांडुलना, स्वयं सेवक एलीना डांग, मुंडा बलभद्र जमुदा, सेविका दयमंती सोय सोमा समद समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.