मनोहरपुर-संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय में, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस आयोजित.
मनोहरपुर : मंगलवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय रांची झारखंड के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में मनोहरपुर पीएलवी(पीएलवी) टीम के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय मनोहरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मानव अधिकार, मौलिक अधिकार, एवं अन्य विभिन्न कानूनी विषयों के बारे जानकारी प्रदान की गई. इस शिविर में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थे.